Eksandeshlive Desk
लोहरदगा: ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन, प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य एस के झा ने कहा कि सही मायने में खेल के मैदान में ही अनुशासन की पढ़ाई होती है। उन्होंने कहा कि जो प्रतिभागी अनुशासन के दायरे में रहकर अपना प्रस्तुति देते हैं वही सफल होते हैं और आपसी सहयोग की भावना से ही उनकी टीम भी विजयी होती है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे अनुशासन के दायरे में पूरी निष्ठा पूर्वक एक दूसरे का सहयोग करते हुए अपने-अपने इवेंट्स को जीतने के लिए काफी परिश्रम कर रहे हैं हमें पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में निश्चित रूप से हुए ऊंची मुकाम को हासिल करने में कामयाब होंगे। विद्यालय के खेल शिक्षक एस सुजाउद्दीन राजा ने बताया कि आज दूसरे दिन की प्रतियोगिता में एकता हाउस का दबदबा रहा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विद्यालय में कूल 94 इवेंट्स आयोजित किए गए हैंऔर विद्यालय के लगभग 400 छात्र प्रतिभागी के रूप में भाग लेकर व्यक्तिगत इवेंट्स एवं टीम इवेंट्स में जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन बालक एवं बालिका दोनों वर्ग के लिए 200 मी 1500 मी लंबी कूद के साथ ही छोटे बच्चों के लिए रस्सी दौड़ चम्मच दौड़ मेंढक दौड़ आयोजित किए गए। विद्यालय की मीडिया प्रभारी रामचंद्र गिरि ने बताया कि 23 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से वार्षिक- खेलकूद का समापन भव्य समारोह के साथ संपन्न होगा,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पावरलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ गेम के स्वर्ण विजेता इंद्रजीत सिंह एवं विशिष्ट तिथि के रूप में पूर्व बिहार विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के झारखंड प्रदेश मंत्री सह रणजी क्रिकेट के सीनियर खिलाड़ी अजातशत्रु के साथ सम्मानित तिथि के रूप में अन्य गण्य-मान्य लोग उपस्थित रहेंगे।