तीन दिवसीय प्रतियोगिता का दूसरा दिन, आलीशाद, फैजल , स्वर्णाली और शिवांगी बने चैंपियन

Sports

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग : हजारीबाग में आयोजित प्रथम रैंकिंग झारखंड राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए अंडर 11 बालक वर्ग के फाइनल में रांची के फैजल खान नें अपने ही जिले के अरित्रो डे को 3-1 ( 9-11,11-5,8-11,9-11) जबकि बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की शिवांगी मिश्रा ने अपने ही जिले के अश्विका सिंह को3-0(11-4, 11-7,11-4)से अंडर 13 बालिका वर्ग में स्वर्णाली माझी ने शिवांगी मिश्रा को 3-2 (4-11,11-4,7-11,11-4,12-10) से अंडर 13 बालक वर्ग में रांची के अलीशाद खान ने रांची के ही अर्थ घोष को 3-1 (9-11,14-12,11-8,11-8) से हराकर चैंपियन बने|
इसके पहले अंडर 11 बालक वर्ग के सेमी फाइनल मैच में रांची के फैजल खान ने गढ़वा के कार्तिक पाल को 3-0( 11-9, 11-9, 11-5) , दुसरे सेमीफाइनल में रांची के ही अरित्रोंअरित्रो डे ने पूर्वी सिंहभूम के कृष्ण कुमार झा को 3-0( ), अंडर 11 बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पूर्वी सिंहभूम के शिवांगी मिश्रा ने गढ़वा के पलक भारती को 3-0 (11-2,11-2,11-4)से, दुसरे सेमीफाइनल में पूर्वी सिंहभूम के अश्विका सिंह ने रांची के आद्या झा को 3-0( 11-9, 11-8, 11-8) से , अंडर 13 बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मैच में पूर्वी सिंहभूम के स्वर्णाली माझी ने गढ़वा के आयुषी कुमारी को 3-0(11-5, 11-2,11-1)से , पूर्वी सिंहभूम के ही शिवांगी मिश्रा ने अनन्या साहा को 3-0 (14-12, 11-6, 11-3) से , अंडर 13 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में रांची के आलीशाद खान ने रांची के ही आयुष बनर्जी को 3-1(6-11, 11-4, 11-4, 11-4) से जबकि अंडर 13 बालक वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में रांची के अर्थ घोष ने हजारीबाग के राजवीर गोयल को 3-0( 11-3, 11-8, 11-6) से हराकर फाइनल में पहुंचे|
हजारीबाग जिला के खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया|
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह कल
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 12:30 बजे किया जाएगा| मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल होंगे|