Eksandeshlive Desk
लातेहार : रांची-मेदिनीनगर नेशनल हाइवे 75 पर मनिका डिग्री कॉलेज के पास शनिवार की सुबह तकरीबन 8 बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , मनिका में भर्ती किया गया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर से सभी को लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया गया है कि कार में सवार सभी लोग लोहरदगा से बरवाडीह के लिये निकले थे। उन्हें बरवाडीह प्लस टू विद्यालय में योगदान देना था इसी दौरान मनिका डिग्री कॉलेज के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस दुर्घटना में हर्ष कुमार मित्तल (22) , अंजली कुमारी (30) , ओमप्रकाश सिंह (42) और अजीत कुमार सिंह (45) गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना का सूचना प्राप्त होने पर मनिका थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार पुलिस बल के जवान के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा।