दीपक प्रकाश को धुर्वा पुलिस ने किया तलब, 22 अप्रैल को 11 बजे थाना पहुंचने का दिया निर्देश

States

Ranchi: प्रदेश भाजपा के नेताओं की ओर से 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव प्रदर्शन के मामले में स्थानीय धुर्वा थाना पुलिस ने शुक्रवार को तीन पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश सहित 41 लोगों को नोटिस जारी किया है. पुलिस ने 22 अप्रैल को धुर्वा थाना में तलब किया है. दरअसल, भाजपा के 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान जमकर उपद्रव और पत्थरबाजी हुई थी. इस घटना को लेकर धुर्वा थाने में कार्यपालक दंडाधिकारी उपेंद्र कुमार की बयान पर 41 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. नामजद लोगों में तीन पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास और सांसद दीपक प्रकाश का नाम शामिल है. इन लोगों पर उपद्रव करने, दंगा भड़काने, सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, अपराध के लिए उकसाने और दूसरे व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप हैं.

18 और लोगों को किया गया नामजद

इस नोटिस में दीपक प्रकाश से सचिवालय घेराव मामले में पूछताछ होगी. पुलिस ने दीपक प्रकाश को 22 अप्रैल को 11 बजे थाना पहुंचने का निर्देश दिया है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद भाजपा नेताओं में सांसद संजय सेठ, सुनील कुमार सिंह, समीर उरांव, निशिकांत दुबे, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक अमीत मंडल, विधायक विरंची नारायण, श्यामनंदन ओझा, आरती कुजूर, अमीत कुमार, 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव करने वाले 41 लोगों पर प्राथमिकी होने के बाद शुक्रवार को धुर्वा थाना में अप्राथमिकी अभियुक्त में भाजपा के 18 लोगों के नाम और जोड़े गए.

जिसमें दीपक प्रकाश, आदित्य साहू, अन्नपूर्णा देवी, ढुलू महतो, सी पी सिंह, नवीन जायसवाल, जयंत सिन्हा, समरी लाल, यदुनाथ पांडेय, शिव शंकर उरांव, रविन्द्र राय, प्रदीप वर्मा, बीडी राम, आशा लकड़ा, किसलय तिवारी, अशोक बड़ाईक, शशिभूषण मेहता, जेबी तुबिद शामिल है. प्रदीप मुखर्जी, चौधरी, केके गुप्ता, साघु मांझी, कुलवंत सिंह बिंटी, विमल मरांडी, अशोक कुमार, आनंद यादव, रमेश सिंह, त्रिलोचन कुमार पासवान, रमेश नाथ तिवारी, संजु पाण्डेय, संजीव कुमार सिंह, अमर नाथ कुमार सिंह, ब्रजकांत केसरी, दीपक बडाईक और गुंजन यादव,विकाश कुमार पाण्डेय, शत्रुघ्न सिंह, दिलीप कुमार सिंह, अनीता सोरेन, कुमकुम देवी, मुनचुन राय, कामेश्वर सिंह, उमेश यादव, अमित भैया उर्फ अमित कुमार, बिरेंद्र यादव, कमलेश राम, ललित ओझा, आनंद यादव, रमेश सिंह, के नाम शामिल हैं.