खेल मनोरंजन के साथ रोजगार का भी अवसर प्रदान करता है : समीर तिर्की

Sports States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर वीर बुधु भगत फ्रेंड्स मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम नदिया के पाहन सुभाष उरांव ,पुजार विनोद उरांव ठेठे पाहन एवं हरमू के शकिला उरांव के द्वारा मैंना बगीचा स्थित वीर बुद्ध भगत के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात समाहरणालय फुटबॉल मैदान में इनके द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भगत चैलेंजर्स गोपालगंज एवं नदिया के बीच खेला गया इसका उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक समीर तिर्की ने वीर वधु भगत के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल मनोरंजन के साथ साथ रोजगार का भी हिस्सा है।
खेल को नियम के साथ खेले और अनुशासन का पालन करे। इस उद्घाटन मैच में भगत चैलेंजर्स गोपालगंज 5-1 से नदिया को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया । दूसरा मैच S K ब्रदर्स vs फाइटर क्लब के बीच खेला गया. जिसमें है S K ब्रदर्स ने 2-1 से फाइटर क्लब को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया . तीसरा मैच हात्मा रांची vs भगत चैलेंजर गोपालगंज के बीच खेला गया है जिसमें हात्मा रांची 1-0 से भगत चैलेंजर गोपालगंज को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया
उद्धघाटन समारोह के मौके पर युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ भगत, सुकरा उरांव, बसंत तिर्की, पूर्व वार्ड पार्षद सतीश रंजन, मनोज सोन तिर्की, आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष फूलदेव उरांव, मनोज भगत, विरेंद्र यादव, नुसरत अंसारी, तबारक अंसारी, के साथ साथ इस आयोजन को सफल बनाने हेतु आयोजन समिति के अध्यक्ष शंकर उरांव, सचिव विनोद लकड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील उरांव, संतोष केरकेट्टा, कमलेश उरांव, दिवाकर, उपेंद्र, जितेंद्र, सतीश, दिनेश, शशिकांत, अमित अम्बर, संदीप समेत हरमू पंचायत के अनेक सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे।