Eksandeshlive Desk
चतरा: 26 दिसंबर को जिले के सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित करबला मैदान में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी शबाब पर है. डीसी अबु इमरान के नेतृत्व में एसपी राकेश रंजन समेत लगभग प्रशासनिक एंव पुलिस अधिकारियों की स्थल पर विधि-व्यवस्था को लेकर मंथन करते दिखे. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आज डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री द्वारा लाभुकों के बीच वितरित की जाने वाली सामग्रियों का मंच पर रिहर्सल किया गया. मालूम हो कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा तय आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जर्मन हैंगर का काम अंतिम चरण में है. 12 हजार लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी है. स्टेज 48/28 वर्गफीट की है. छत की ऊंचाई 4 फीट है.मंच पर करीब 25 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. 55 हजार वर्गफीट का जर्मन हैंगर का सामियाना बनाया जा रहा है. सीएम के लिए तीन लाउंज बनाये जा रहे हैं. ट्रैक्टर समेत विभिन्न सामग्रियों के वितरण के लिए करीब पांच हजार वर्गफीट जगह की व्यवस्था की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 स्टॉल भी लगाये गये हैं. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आगमन को लेकर क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह है।