Eksandeshlive Desk
चतरा: लायंस क्लब ऑफ चतरा यूनाइटेड के सदस्यों द्वारा स्थानीय आईडीबीआई बैंक के निकट निःशुल्क बीपी एवं शुगर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व क्लब अध्यक्ष डॉ हर्षदेव गुप्ता ने किया. गुप्ता ने ठंड में अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखेने की सलाह देते हुए कहा कि, लायंस क्लब सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।शिविर में कुल 37 मरीज निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर से लाभान्वित हुए। क्लब के उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर लाल गुप्ता, सचिव माधवी गुप्ता, मोहम्मद जसीम, मनोज कुमार साव, मनोज गुप्ता, विकास कुमार केसरी, आशीष गुप्ता, लैब टेक्नीशियन मो. शमशाद का योगदान सराहनीय रहा।