Ketu Singh
भुरकुंडा (रामगढ़): भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्रों में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। क्रिसमस त्योहार में भुरकुंडा, गिद्दी, रिवर साइड, केके कोलियरी, सयाल, सौंदा, सीसीएल सौंदा, पोड़ा, भदानीनगर, बासल सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से ईसाई समुदाय के सैंकड़ों लोग शामिल हुए। क्रिसमस को ले रविवार की मध्य रात्रि 12 बजे प्रभु यीशु की जन्मोत्सव में ईसाई धर्म के लोग झूम उठें। पटेलनगर भुरकुंडा स्थित कैथोलिक आश्रम स्थित चर्च में क्रिसमस के अवसर पर प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। साथ ही प्रार्थना सभा हुई। इस बीच पूजा अनुष्ठान में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर वेदी श्रृंगार किया गया एवं प्रभु यीशु के लिए गीत गाया गया। प्रभु यीशु के जन्म होते ही मसीही परिवार के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। साथ ही रातभर गीत-संगीत में नृत्य कर क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया। कार्यक्रम में विधायक अंबा प्रसाद, युवा कांग्रेस के बड़कागांव विधानसभा अध्यक्ष जयंत तुरी, मुख्य पुरोहित फादर मनोज रोशन कुजूर, फादर राजेश किस्पोट्टा, सहयोगी फादर बरनाबस, फादर सेबरेन लकड़ा, फादर ज़ेवियर खलखो, बोकारो के फादर रोशन कुजूर, फादर जेवियर खलखो ख्रीस्त जयंती समारोह में मुख्य रूप से शामिल हुए। इन्होंने वेदी पूजन किया और प्रभु यीशु को गोद में लेकर चरनी में रखा। साथ ही प्रभु यीशु के संदेश को पढ़की इसकी राहों पर चलने की बात कही। मौके पर फादर मनोज रोशन कुजूर ने कहा की प्रभु यीशु ख्रीस्त का जन्म दुनिया को भाईचारगी, एकता, खुशहाली का संदेश देता है। प्रभु यीशु ख्रीस्त सभी के लिये मुक्तिदाता बन अवतार लिये हैं। वहीं विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि बड़ा दिन यीशु मसीह के जन्म उत्सव सारे जगत के लिए प्यार, आनंद, शांति, ज्योति और भाईचारगी का त्यौहार है। क्रिसमस ना सिर्फ ईसाइयों का बल्कि सारे जगत के लिए ईश्वर का मनुष्य रूप अवतार है। उन्होंने कहा की पापियों एवं दुनिया को प्रलोभन से बचाने के लिए प्रभु यीशु मनुष्य रूप धारण किए और परिवार में जन्म लेकर परिवारिक जीवन को पवित्र किया। वेदी श्रृंगार, होली क्रॉस की धर्म बहनों ने किया। साथ ही चर्च परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया था, और आकर्षक चरणी बनाई गई थी। कोरेल गीत में अमन कुजूर, आशीष कुजूर, अनीश लकड़ा, रजत खलखो, प्रमोद कुजूर, खुशबू एक्का, नम्रता तिग्गा, जूली लकड़ा शामिल थीं। आश्रम चर्च को आकर्षक रूप से सजाया गया था। साथ ही वेदी श्रृंगार भी किया गया था। इधर सौंदा डी गिरजा घर व रिभर साईड बीटीटीआई में भी क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।