जनकपुर धाम से राम मंदिर अयोध्या में भार भेजे जाने के लिए तैयारी पर हुआ विमर्श
आशुतोष झा
काठमांडू: पूरे नेपाल में 21-22-23 जनवरी को दीपावली मनाई जायेगी। नेपाल के जनकपुर धाम से भार लेकर अयोध्या जायेंगे माता सीता के मायकेवासी। बीरगंज स्थित रानी सती धर्मशाला के सभागार में जनकपुर जानकी मंदिर के महंत के साथ उद्योगपतियों की एक अहम बैठक हुई। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य नेपाल के जनकपुर धाम से राम मंदिर अयोध्या में भार भेजे जाने के लिए विभिन्न तैयारी पर विमर्श था। विश्व प्रसिद्ध जानकी मंदिर के उतराधिकारी महत रामरोशन दास वैष्णव को बीरगंज के वरिष्ठ उध्योगपति तथा समाजसेवी बाबुलालचाचान, नेपाल भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार बैद, उधयोग वारिज्य संग जनकपुर के पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार साह, उधोगपति सुनील खेतान, नरेंद्र शाह के साथ विभिन्न संघ संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने महंत का स्वागत किया। इस अवसर पर महंत वैष्णव ने बताया कि आगामी 22 जनवरी 2024 को भारत के अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जनकपुर से अयोध्या भार भेजने की तैयारी व्यापक रूप से की जा रही हैं। भार को जनकपुर से अयोध्या के लिए विदाई कार्यक्रम में मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सरोज कुमार यादव, बीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह के साथ अन्य गन्यमान बैक्तियो की सहभागिता होगी। इसी प्रकार राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 21 ,22, 23 जनवरी 2024 को दीपावली मनाने की तैयारी प्रारंभ हैं। जानकी मंदिर के महंत रामरोशन दास वैष्णव के अनुसार जनकपुर से 4 जनवरी को भार लेकर हुलाकी राजमार्ग से मलंगवा, धनकौल, सिमरौंन गढ़ होते हुए बीरगंज में रात्री विश्राम कर पुनः प्रस्थान होगा। नेपाल भारत सहयोग मंच इस पूरी प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगा।