Amit Ranjan
कोलेबिरा/सिमडेगा: सिमडेगा के कोलेबिरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 23 नवम्बर को अज्ञात पीएलएफआई उग्रवादियों के द्वारा बोंग्राम पेट्रोल पंप के समीप कोलेबिरा मनोहरपुर सड़क निर्माण कार्य मे लगे पोकलेन को आग के हवाले करने के मामले में 2 पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार करने ने सफलता हासिल की है। इस सम्बंध में एसपी सौरभ ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि कोलेबिरा थानान्तर्गत पीएलएफआई के सुरेंद्र यादव के द्वारा विकास कार्य में लगे पोकलेन पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटनास्थल पर उग्रवादियों द्वारा एक पर्चा भी छोड़ा गया था। इस संदर्भ में कोलेबिरा थाना में सुरेंद्र यादव एवं उसके अन्य सहयोगियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। जो पिछले एक वर्षों से लगातार व्हाट्सएप नम्बर- 7366802932 से कोलेबिरा, बानो एवं सिमडेगा क्षेत्र के व्यवसायियों, ठेकेदारों को कॉल कर लेवी के लिए डरा धमका रहा था। काण्ड के उद्भेदन एवं अज्ञात पीएलएफआई नक्सलियों (सुरेन्द्र यादव संगठन) की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सिमडेगा द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा एवं अंचल निरीक्षक बानो अंचल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। छापामारी टीम द्वारा हथियार के साथ उक्त संगठन के सुरेन्द्र यादव वास्तविक नाम श्रवण गोप उम्र करीब 22 वर्ष पिता रामनाथ गोप, सा०-कलिगा मुरकुन्डा, थाना- गुमला, जिला- गुमला (झारखण्ड) व देवलाल सिंह उर्फ देव कुमार सिंह उम्र करीब 28 वर्ष पिता हरिहर सिंह, सा०-डोलोंगसेरा, थाना- बसिया, जिला- गुमला (झारखण्ड) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही पुलिस को इनके पास से 7.65 एमएम का पिस्टल, इसका 2 राउंड जिंदा कारतूस, 0.315 बोर का देशी कट्टा इसका 03 राउंड जिंदा कारतूस, पीएलएफआई का पर्चा, मोबाइल, सिम, डायरी और मोटरसाइकिल मिले हैं। गिरफ्तार दोनो उग्रवादियों के खिलाफ पूर्व के भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।