Ketu Singh
रजरप्पा: चितरपुर प्रखंड के आदेशानुसार बड़कीपोना पंचायत सचिवालय में अबुआ आवास लाभुकों का चयन ग्रामसभा के माध्यम से किये जाने पर चर्चा हुई। इसी को लेकर बैठक आयोजित की गईं। बैठक की अध्यक्षता मुखिया अरविंद कुमार सिंह ने की। इस दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों ने लाभुकों की चयन पर अपनी-अपनी विचार दिया। साथ ही कहा कि योग्य लाभुकों को ही आवास दिया जाना चाहिए। मौके पर पंचायत सेवक युगेश कुमार, उप मुखिया परवेज आलम, जल सहिया वीणा देवी, वार्ड सदस्य अनिता कुमारी, सुनीता राज मेहता, पुनम देवी, आँगनबाड़ी सेविका सहित निर्मल कुमार, सदानंद रविदास, दिलीप रविदास, रिंकु कुमार, अनिल रविदास, लाभुक एव कई ग्रामीण मौजूद थे।