Nutan
लोहरदगा: सोमवार को लोहरदगा समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंची रांची की चैयरमेन सह भाजपा राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा ने उपायुक्त डॉ वाघमारे कृष्ण प्रसाद से शिष्टाचार भेंट किया गया। कार्यालय में संवाद करते हुए आशा लकड़ा ने उपायुक्त को बताया कि हरमू पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास संकल्प प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जो भारत सरकार द्वारा यह योजना सम्पूर्ण देश में विश्वकर्मा चलाया जा रहा है। इस योजना की जानकारी ग्रामीणों क्षेत्रों के निचले हिस्से के लोगों तक इसकी जानकारी के साथ जागरूकता होना चाहिए ताकि लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने ने कहा कि इस योजना को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता एवं उन्नत उपकरण प्रदान से लाभ मिल सके। और उनके व्यवसाय में बढ़ोतरी हो। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहायता के लिए केंद्रीय योजना के मुख्य बिंदु है कारपेंटर, नाव बनाने वाले बनान, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची,राज मिस्त्री, डलिया, चटाई, झाडू बनाने वाले,पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी,दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले हैं।
श्रीमती लकड़ा ने उपायुक्त से कहा कि जिस भी प्रखंड व पंचायत में कार्यक्रम आयोजित होगा वहा विशेष रूप से सभी योजनाओं का स्टॉक लगाया जाए ताकि लोगों को जानकारी देकर आवेदन करवाकर लाभ दिया जा सके। इस योजना का आवेदक द्वारा जिला/प्रखण्ड उद्यमी समन्वयक मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड की जानकारी दी जाए। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव, जिला महामंत्री बालकृष्ण सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश प्रसाद, जिला महामंत्री राजकुमार वर्मा, जिला मंत्री अनिल उरांव, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रकाश नायक, जितेंद्र कुमार मेहता आदि लोग मौजूद थे।