सिमडेगा में अप्रेंटिसशिप मेले का किया गया आयोजन

Education

Amit Ranjan

सिमडेगा: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवम कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में आज 08 जनवरी को DGT, भारत सरकार एवं निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण ,झारखंड रांची के आदेशानुसार पूर्वाहन 10 बजे गोस्सनर कॉलेज, सिमडेगा में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य शीतल एक्का, मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी, आईटीआई सिमडेगा के द्वारा छात्रों को अप्रेंटिसशिप के बारे में बताया गया।

स्किल डेवलपमेंट के यूएनडीपी फेलो श्रेय लकड़ा एवम यंग प्रोफेशनल विशाल सिंह के द्वारा भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अप्रेंटिसशिप मेले के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस मेले में 319 (तीन सौ उन्नीस) अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सभी अभ्यर्थियों का अपरेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया गया। इस मेले में 3 नियोजकों ने भी भाग लिया। मौके पर जिला नियोजन कार्यालय एवम जिला कौशल कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

Spread the love