Eksandeshlive Desk
जलडेगा : जलडेगा प्रखंड के जलडेगा पंचायत अंतर्गत केलूगा के सेवन डेज इंग्लिश मिडियम स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक नमन बिक्सल कोनगाडी जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था ।सबसे पहले स्कूल में पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा विधायक का स्वागत किया गया।बच्चों के द्वारा कई मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसको देखकर सभी अतिथि मंत्रमुग्ध हो गए।
विधायक नमन बिक्सल कोनगाडी जी ने उपस्थित बच्चों और सभी अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जीवन में सफल होने के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थान शिक्षा का है।शिक्षा के बिना कोई भी इंसान आगे नही बढ़ सकता है।शिक्षा से ही इंसान सभी प्रकार की बुराइयों को समझता है और उनसे दूर रहता है।शिक्षा से ही इंसान अपने हक और अधिकार को जानता है और आज के दौर में हक़ और अधिकार के प्रति जागरूक होना बहुत ही जरूरी है।
विधायक ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी और अच्छे से पढ़ाई कर अपने माता-पिता, शिक्षक, और देश का नाम ऊंचा करने की भी शुभकामना दी।
विधायक ने आगे लोगों को नशापान के प्रति जागरूक करते हुए लोगों को नशा से उत्पन्न बुराइयों के बारे में बताया और नशापान से दुर रहने की अपील की।गलत कार्यों से बाहर निकालने के साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर जीवन के लिए खेल को उनके साथ जोड़ने के उद्देश्य और खेल को बढ़ावा देने के लिए दो सेट जर्सी युवाओं को प्रदान किया।
आगे बिधायक नमन बिकशल कोनगाड़ी ने आदिवासियों के भाषा संस्कृति परंपराओं की रक्षा एवं विकास के लिए भी उपस्थित लोगों को जागरूक किया और कहा कि आज विपक्षी पार्टी के द्वारा हमारे समाज पर ये आरोप लगाया जाता है कि हम अपनी भाषा, संस्कृति, परम्परा को भूल गए हैं इसीलिए हमे आदिवासी सुची से बाहर किया जाए।हमें इस आरोप का मुंहतोड़ जवाब देना होगा और उनको बताना है कि हम अपनी भाषा, संस्कृति, परम्परा को नही भुले हैं।इसके लिए बिधायक भी कृतसंकल्पित हैं और अपने स्तर से लगातार प्रयासरत हैं।इसी कड़ी में बिधायक के द्वारा कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई जगहों पर लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाया जा रहा है, जहां प्रोत्साहन स्वरूप मांदर, नगाड़ा, साड़ी का वितरण विधायक नमन बिकशल कोनगाड़ी के द्वारा किया जा रहा है।विधायक नमन बिक्सल कोनगाडी जी ने केलुगा स्कूल में उपस्थित महिलाओं को साड़ी का वितरण किया ।
मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह बिधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रखंड बिधायक प्रतिनिधि अर्जुन होरो, पंचायत अध्यक्ष अमर टोपनो, मंडल अध्यक्ष अनिल डांग, शांतिएल बागे, अनमोल टोपनो, लम्बोई पंचायत अध्यक्ष शिशिर डांग सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक और ग्रामीण उपस्थित रहे।