कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर की बैठक
मुकेश कुमार
नामकुम: प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर रविवार को नामकुम स्थित सिदरौल स्थित आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी हेतु समयबध कार्यक्रम का अनुपालन हेतु प्रथम तैयारी की कार्य सूची पर चर्चा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से झारखंड कांग्रेस पार्टी के प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, अजय नाथ शाहदेव उपस्थित हुए।
इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम ने जेएसआई के तहत 75 लाख तक का हमारी सरकार महिलाओं को सहयोग दे रही है। जिससे मदद लेकर राज्य की जनता अपनी व्यापार का विस्तार करने का कार्य कर रही है। कांग्रेस पार्टी के प्रखंड और पंचायत के कार्यकर्ता मजबूती से अपने अपने क्षेत्र में जाकर योजनाओं की जानकारी दें। उन्होंने कहां की गठबंधन की सरकार ज्यादा से ज्यादा मतों से जीत जाती है।
कृषि मंत्री बादल पत्र लेख ने कहा की राजनीति लाभ अर्जित करने के लिए नहीं करनी चाहिए राजनीतिक देश सेवा की भावना से करनी चाहिए। और इसी संदर्भ में मेरे विभाग से जुडकर जरूरत जरूरतमंदों को सहायता करने का कार्य पंचायत के अध्यक्ष सक्रिय होकर करें। एवं सरकारी योजना उन तक पहुंचाने का कार्य करें।
इस कार्यक्रम मे प्रखण्ड अध्यक्ष सुषमा हेमरोम, केदार पासवान ओबीसी कांग्रेस के अध्यक्ष,अभिलाष साहू, गौसेवा बोर्ड के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद,अनादिब्रम्ह, प्रदीप तुलसियान, अमरेंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह,संजू,केशव कमलेश महतो,सुरेश बैठा, आप गुप्ता, सूरज भान मदन मोहन शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।