नामकुम थाना में शांति समिति की हुई बैठक
मुकेश कुमार
नामकुम: दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को नामकुम थाना परिसर में थानेदार सुनील तिवारी कि अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में नामकुम थाना के विभिन्न दुर्गा पूजा व रावण दहन के समिति के अध्यक्ष व पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक को थानेदार इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने सभी समिति के अध्यक्षों व पदाधिकारियों को सरकार द्वारा सभी निदेर्शों को पालन करने को कहा, लाउड स्पीकर समयनुसार बंद करने व सड़क पर अवैध रूप सभी अतिक्रमण दुकानदारों को जल्द से जल्द ना हटाने व नियम का पालन नहीं मानने वाले पर कानूनी प्रक्रिया के तहत कठोरता के साथ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान समिति के द्वारा विभिन्न जगहों पर बिजली व सड़कों पर गढ़े की भरने की व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी ने तत्काल संबंधित विभाग से पुरा कराने की बात कही।
वहीं सभी पदाधिकारिायों से कहा कि पण्डालों में नियमानुसार निदेश पर बिजली, स्वास्थ्य मेडिकल टीम व पण्डालों का फिटनेस प्रमाण प्रत्र देने की बात कही है।
इस मौके पर खरसीदाग ओपी प्रभारी सुखदेव शाहा, सब इंस्पेक्टर बोअस मुण्डू, एएसआई ललन सिंह, मुखिया अनिता तिर्की, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, समाजसेवी रमेश पाण्डेय, समिति के मनोज ठाकुर, मधु राय, शत्रुधन सिंह, विक्की शर्मा, सजाद खान, समीर राय, अखिल यादव, सुबोध सिंह टनटन सहित अन्य पदाधिकारी मौजू थे।