Ranchi : भारत मौसम विज्ञान विभाग के स्थापना के 150वें वर्ष पर मौसम केंद्र रांची में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. विशेष अतिथि के रूप में विमानपत्तन निदेशक आरआर मौर्य, क्षेत्रीय निदेशक अशोक लकड़ा, (नागर विमानन मंत्रालय) बीसीएएस, प्राध्यापक बिरसा कृषि विश्वविद्यालय डॉ. रमेश कुमार उपस्थित हुए. वरिष्ठ वैज्ञानिक एई कुजूर ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया. उन्होंने विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान और चेतावनी के महत्व को बताया. सतीश चंद्र मंडल मौसम विज्ञानी-बी के द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से भारत मौसम विज्ञान विभाग के डेढ़ सौ वर्ष के गौरवशाली इतिहास को दर्शाया गया एवं मौसम केंद्र, रांची द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले मौसम सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. विशेष अतिथि आरआर मौर्य ने विमानन सेवा में मौसम विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और अपने अनुभव साझा किए. अंत में उपेंद्र श्रीवास्तव ने भारत मौसम विज्ञान विभाग के भविष्य में शुरू होने वाले नए सेवाओं के बारे में ज्ञानवर्धन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया.