तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी युवक की मौत, एक घायल

360° Crime States

तिरू फॉल जाने के दौरान कोटारी पुल के पास हुई घटना

Kamesh Thakur

रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटारी पुल के पास बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में सोमवार की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित तिरू फॉल जाने के दौरान कोटारी पुल के पास बाइक
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस घटना मेें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार मृतक की पहचान सीलबानुश खलखो मल्ती निवासी के रूप में की गयी हैं। जबकि घायल युवक की पहचान सुनील खलखो के रूप में हुई हैं।
स्थानीय लोग ने इस घटना की सूचना बुढ़मू थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बुढ़मू पुलिस मौेके पर पहुंची और दोनों घायलों को लेकर सीएचसी अस्पताल बुड़मू ले गयी, जहा डॉक्टर ने सीलबानुश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

Spread the love