कोलकाता से रांची आ रही बस में हथियार के बल पर अपराधियों ने व्यावसायी से लूटे साढ़े अठारह लाख

Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: राजधानी रांची के दशम फॉल थाना क्षेत्र के नावाडीह के समीप मंबलवार को चार अपराधियों ने हथियार के बल पर कोलकाता से रांची आ रही बस में बडी लूटपाट को अंजाम दिया है। कोलकाता से रांची आ रही शिवम बस में चार कारोबारियों से साढ़े अठारह लाख रूपये लूटकर जंगल की ओर भाग गये। लूट की सूचना मिलते के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।
प्राप्त जानकारी केअनुसार शिवम बस यात्रियों को लेकर बाबूघाट कोलकाता से रांची की तरफ आ रही थी। इसी क्रम में दशम फॉल थाना क्षेत्र के समीप नावाडीह( नुनु होटल )के पास अपराधियों ने बस ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा। बस नहीं रोकने पर अपराधियों ने ड्राइवर पर बंदूक के बट से हमला किया और बस को नुनु होटल के पास रुकवाया। अपराधियों ने बंदूक और चाकू की नोंक पर तीन सब्जी कारोबारी से पैसों से भरे बैग लूट लिये। तीनों सब्जी कारोबारी रांची, मांडर, नगड़ी में कारोबार करते हैं। अपराधियों ने कारोबारियों को ही निशाना बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। नूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने बस के चालक, उपचालक ओर एक कारोबारी को मार कर घायल कर दिया। ओर घटना को अंजाम देने के बाद नूनू होटल के पास से उतरकर जंगल की ओर भाग गए।