sunil
रांची: राष्ट्रीय विधि अध्ययन एवं शोध विश्वविद्यालय (एनयूएसआरएल) रांची के तीन छात्र, राज शेखर (5वें वर्ष), सार्थक कुमार (द्वितीय वर्ष), और आदित्य सिंह (प्रथम वर्ष), को 9वें एनएलआईयू ट्राइलीगल कॉपोर्रेट और वाणिज्यिक कानून शिखर सम्मेलन 2024 में शीर्ष 15 टीमों में चुना गया। एनएलआईयू भोपाल परिसर में 9 और 10 फरवरी को आयोजित इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपने शोध पत्रों को प्रस्तुत किया। इस शिखर सम्मेलन में राज शेखर को समग्र विजेता घोषित किया गया । उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें पूरी तरह से वित्त पोषित विदेश यात्रा, एससीसी आॅनलाइन की एक साल कीसब्सक्रिप्शन और ट्राइलीगल के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा । इन छात्रों की सफलता उनके समर्पण और विद्वतापूर्ण कौशल को रेखांकित करती है। एनयूएसआरएल के कुलपति, प्रो.(डॉ.)अशोक आर. पाटिल ने राज शेखर, सार्थक कुमार और आदित्य सिंह को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों, संस्थान को गौरवान्वित करने और राष्ट्रीय मंच पर अपनी उत्कृष्टता प्रदर्शित करने के लिए बधाई दी।