मानवता की सेवा में अग्रसर : डॉ जयश्री भट्टाचार्य

360° Ek Sandesh Live Health


Sunil
रांची: मानवता की सेवा ही सर्वोपरि धर्म है इसी उद्देश्य को लेकर रांची मोरहबादी स्थित आईबीएफ के निदेशक डॉ जयश्री भट्टाचार्य के नेतृत्व में रविवार को चंदवे स्थित फार्म हाउस में गरीब, असहाय व निर्धन करीब 200 लोगों के बीच कंबल, खाना,दवा सहित अन्य जरूरत के बीच बांटा गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशासनिक प्रबंधक प्रशांत चटर्जी ने बताया कि प्रत्येक रविवार को इस संस्थान के माध्यम से लोगों के बीच में जरूरत की चीजे बांटा जाता है । उन्होंने बताया कि इस संस्थान के माध्यम से कितने ही मां के सुने आंचल को बच्चों के खुशियों से भरने का काम किया जाता रहा है। इस मौके पर अस्पताल के कर्मी मौजूद थे।

Spread the love