सेवा कार्यों से चहुंमुखी ग्राम विकास कर रही है सेवा भारती : कर्मवीर सिंह

360° Ek Sandesh Live Sports

Ranchi : सेवा भारती झारखंड द्वारा एक दिवसीय तीन कार्यक्रमों का आयोजन रांची के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत जोन्हा के ग्राम गुड़ीडीह में अवस्थित सेवा धाम परिसर में संपन्न हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कर्मवीर सिंह प्रदेश संगठन महामंत्री,भाजपा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए सेवा भारती के सराहनीय कदम है। गांव-गांव में खेल के इच्छुक युवक युवतियों की कमी नहीं है, इन्हें अवसर मिलने पर अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने वाले हैं। इसी तरह से गांव के कृषक बंधु जैविक खेती कर दोगुना मुनाफा कमा रहे हैं और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहायक हो रहे हैं। आज सेवा भारती अपने विभिन सेवा कार्यों के माध्यम से ग्राम विकास के लिए चहुंमुखी काम कर रही हैं। मौके पर विशिष्ट अतिथि सरला बिड़ला विश्वविद्याल के कुलपति डॉ गोपाल पाठक ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार देकर सभ्य समाज का निर्माण कर रही है सेवा भारती। सेवा भाव से ही पिछड़े, वंचित समाज का उन्नयन किया जा सकता है। मौके पर सेवा समर्पण दौड़ प्रतियोगित एवं किसान मेला के विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मनित और पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर 35 गांव से चयनित धावकों की निर्णायक दौड़ प्रतियोगिता हुई जहां आयुवर्ग के अनुसार प्रथम,द्वितीय, तृतीय श्रेणी के विजेताओं का चयन किया गया। किसान मेला में कृषकों ने अपने उत्कृष्ट फसलों की प्रदर्शनी लगाई जिसमें आलू,ओल,टमाटर, फूलगोभी, पतागोभी मूली, पपीता, नींबू, अमरूद, लाह आदि उत्पादों में प्रथम,द्वितीय, तृतीय श्रेणी के विजेताओं को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा पुरस्कार के लिए नामित किया गया। मौके पर आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन डा के के सिंह,फिजिशियन ने किया। शिविर में 167 मरीजों को चिकित्सकीय परीक्षण कर उचित दवा मुहैया कराई गई। चिकित्सा शिविर में डा. मनीष कुमार,डा.संकेश कुमार सिंह, डा.देवेश कुमार,डा.आनंद किशोर कुमार वर्मा,डा. मिहिर राज,डा.मिनाल सिन्हा,डा.सोनाली एस कुजूर एवं श्रद्धानंद पाठक की महती भूमिका रही।