विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएमपीडीआई मुख्यालय में झंडा फहराया गया

360° Ek Sandesh Live In Depth

sunil Verma

Ranchi : सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज मुख्यालय परिसर में पर्यावरण झंडा फहराया। मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी एवं निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार, क्षेत्रीय संस्थान-3,रांची के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, महाप्रबंधक विभागाध्यक्षगण के अलावा मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थान-3 के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। श्री कुमार ने कर्मियों को पर्यावरण शपथ दिलाई। इस अवसर पर कोल इंडिया के अध्यक्ष पी.एम0 प्रसाद का संदेश पढ़ा गया। श्री कुमार ने कोल इंडिया पारिस्थितिक पुनरूद्धार, कार्बन सिंक के विकास के साथ-साथ इको पार्क और खान पर्यटन स्थलों जैसी अन्य पहलों के लिए अपने खनन क्षेत्रों में सुधार प्रथाओं को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इसमें सामुदायिक उपयोग के लिए जल स्रोतों के रूप में माइनिंग सम्प का विकास भी शामिल है। इन प्रथाओं से लंबे समय में भूमि क्षरण और मरूस्थलीकरण को रोकने में मदद मिलेगी। सीएमपीडीआई उपग्रह की सहायता के साथ-साथ कोयला खनन परियोजनाओं में किए गए भूमि सुधार की ड्रोन आधारित निगरानी और पैचों की पहचान के माध्यम से इस उददेश्य के लिए कोल इंडिया का मदद कर रहा है।इस अवसर पर पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ग्रीन गोल आफ कोल इम्पैक्ट आफ डेजर्टफिकेशन आन फुड सिक्युरिटी थीम पर एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता, लैंड रेस्टोरेशन, डेजर्टफिकेशन एंड ड्राट रिजिलेंस विषय पर पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता तथा पर्यावरण संरक्षण विषय पर आयोजित पेटिंग प्रतियोगिताओं के सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् पौधारोपण अभियान का आयोजन भी किया गया।