भाजपा जो झामुमो से राजनीतिक मुकाबला नहीं कर सकती : सुप्रियो भट्टाचार्य

360° Ek Sandesh Live Politics


sunil
रांची:
भाजपा जो झामुमो से राजनीतिक मुकाबला नहीं कर सकती है, जनता के बीच नहीं जा सकती है इसलिए एजेसियों का दुरूपयोग कर रही है आज की कार्रवाई झामुमो को डराने के लिए की गयी है, जिससे हम डरने वाले नहीं है। उक्त बातें हरमू स्थित कार्यालय में पार्टी कें केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियों भट्टाचार्च ने सोमवार को प्रेस को जानकारी देते हुए कहा । दिल्ली में मुख्यमंत्री के आवास और झारखंड भवन में ईडी की दबिश पर झामुमो जमकर केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ जमकर बरसा और कहा कि ईडी के आग्रह पर समय और स्थान बता दिया गया। उन्होंने कहा कि ईडी ने ही खुद मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आगे के पुछताछ के लिए समय और तिथि तय करने को कहा था। ईडी ने 29 से 31 जनवरी तक का समय दिया गया तो फिर इस तरह की कार्रवाई और राज्य का राजनीतिक माहौल खराब करने की कार्रवाई के पीछे क्या कारण है । ईडी किसके इशारे पर कारवाई कर रही है। उन्होंने कहा पिछली पूछताछ में ईडी केखाली हाथ लगा । 20 दिसंबर को ईडी के सहायक आयुक्त के नेतृत्व में 7 अफसरों की टीम मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और करीब सात घंटे तक ईसीआईआर 20/22 का है, 17 से 18 सवाल किया। मगर पूछताछ के दौरान मामला शिड्यूल प्रोग्रेसिव क्राइम के दायर में नहीं पाया गया। जो मामले हैं, उसकी सारी जानकारी चुनाव आयोग को में दर्ज है। आयकर के पास सारी जानकारी है। उन्होंने कहा कि सोहराई भवन से सीएम का कोई लेना-देना नहीं उसका काम उनकी पत्नी देखती हैं। चुनाव आयोग को पहले ही सारी जानकारी है। जिस जमीन को ईडी अपनी कार्रवाई का आधार बना रही है, दरअसल वह भुईंहरी जमीन है और जिसकी खरीद-फरोख्त नहीं हो सकता है । श्री भट्टाचार्य ने भाजपा को टारगेट करते हुए कहा कि बाबूलाल अपॉइंटमेंट लें, सीएम से मिलवा देंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली अपने एक निजी काम से गए है। वह दिल्ली में ही हैं और ट्रेसलेस नहीं हैं। यदि बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलना है तो पहले अपॉइंटमेंट लेना होगा। मीडिया अपनी सही भूमिका निभाएं, प्रोपगेंडा से बचा जाए । सुप्रियो भट्टाचार्य ने सुबह से दिल्ली को लेकर चल रही खबरों पर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि मीडिया और उसके प्रतिनिधि भी इस राज्य में निवास करते हैं। सूत्रों के द्वारा कोई भी खबर प्रचारित-प्रसारित नहीं करनी चाहिए जिससे राज्य का माहौल खराब होता है।