Sunil
Ranchi : भारत सरकार के द्वारा लोकसभा में वर्ष 2024 पेश की गई बजट स्वागत योग्य है। इस बजट में देश के हर वर्ग को ध्यान में रख कर विकाश पर जोर दिया गया है। स्किल इंडिया मिशन के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेड किया रोजगार सृजन एवं बुनियादी विकास पर 11,1,111 खर्च होंगे खर्च होंगे। छात्र एवं युवा के मेडिकल कॉलेज का विस्तार, स्वास्थ्य,शिखा, इंफ्रास्ट्रक्चर बेसिक चीजों पर ध्यान दिया गया है। कृषि से छेत्र में डेयरी एवं पशुओं के लिए नई योजना, स्टार्टअप को बढ़ावा दिया गया है।पर्यटन को बढ़ावा दिया गया एवं राज्यों को ब्याज से मुक्त कर रोजगार सृजन करने का अवसर दिया गया है । इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला युवा सभी वर्गो उत्थान करने वाला बजट है इस बजट में छात्रों एवं युवा वर्ग को काफी कुछ ध्यान में रख कर किया गया है । ये बजट लोगो के जीवन में सुधार होगी ,पूरे देश के लोगो के आकांक्षा वाला बजट है। इस बजट से युवाओं को ताकत एवं रोजगार को बढ़ाने वाला बजट है।