sunil Verma
रांची: एफ सी एस के कंपनी सचिव पूजा शुक्ला ने इस बजट को संतुलित बजट कहा है, ऐसे बजट में गरीब, युवा , अन्नदाता एवम नारी को व्यापक महत्व देते हुये ज्ञान मॉडल को तरजीह दिया गया है। अंतरिम बजट 2024 में प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष करों में कोई परिवर्तन नही किया गया है। बजट संतुलित एवम दूरदर्शी होने के साथ साथ चुनावी वर्ष में सरकार के आत्मविश्वास को पुरजोर तरीके से स्थापित करता हुआ बजट है।