Ranchi: देशभर में 30 मार्च को रामनवमी पर्व मनाया जाएगा. रांची में रामनवमी को लेकर रांची जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. रांची शहर और आस-पास के इलाके में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दी है. रांची पुलिस इन दिनों फुल एक्शन में है. रामनवमी पर्व को लेकर आम लोगों में सुरक्षा व्यवस्था के प्रति विश्वास उत्पन्न करने के उद्देश्य से पूरे शहर में CITY SP समेत थाना प्रभारी और कई पुलिसकर्मियों ने शहर में फ्लैग मार्च किए हैं.
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पर पैनी नजर
फ्लैग मार्च के दौरान SSP किशोर कौशल ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. रांची पुलिस की नजर असमाजिक तत्वों पर बनी रहेगी. रामनवमी पर्व को लेकर अफवाहों फैलाने वालों पर पुलिस की नजर बनी हुई है. अफवाह फैलाने वालों और भड़काऊ कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी तरह का कोई विवाद ना हो इसलिए शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. रामनवमी जुलूस के दौरान CCTV कैमरे और ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले को सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया है कि किसी भी तरह के अफवाह फैलाने पर पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी.