Eksandeshlive Desk
धनबाद : इंटरनेशनल ओलिम्पिक डे के उपलक्ष में झारखण्ड ओलिम्पिक संघ के तत्वाधान में धनबाद जिला ओलिम्पिक संघ द्वारा गत 23 जून से जिले में जारी सप्ताह- व्यापी खेल का आज क्रॉस कंट्री रेस, रस्साकसी तथा हैंडबॉल की स्पर्धा के साथ शनिवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन आज सर्वप्रथम जिला एथलेटिक्स संघ के देख-रेख में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन डीएवी कोयला नगर में प्रारम्भ हुआ। प्रतियोगिता के दौरान बालक तथा बालिकाओं के उम्र के आधार पर 6 अलग अलग वर्ग निर्धारित की गई थी। सभी वर्ग के प्रथम तीन विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं– प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला एथलेटिक्स संघ की अध्यक्ष सह जिला ओलिम्पिक संघ की उपाध्यक्ष किरण रानी नायक द्वारा स्वागत भाषण से प्रारम्भ हुआ।तत्पश्चात धनबाद जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी द्वारा फ्लैग ऑफ करते हुए रेस का उद्घाटन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले भर से 150 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया जिनके बीच बालक तथा बालिकाओं के लिए विभिन्न आयु वर्ग के कुल 6 अलग-अलग स्पर्धाएं आयोजित हुई। सभी वर्ग के विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं -14 वर्ष (बालक): आदित्य कुमार तिवारी (प्रथम), अंकित कुमार राम (द्वितीय) तथा सुधांशु राज (तृतीय). -14 वर्ष (बालिका): शालिनी कुमारी (प्रथम) आरुषि कुमारी (द्वितीय) तथा अनन्या कुमारी (तृतीय). -16 वर्ष (बालक): बिट्टू कुमार यादव (प्रथम),उत्तम कुमार रजवार (द्वितीय) तथा अभिषेक हज़ारी (तृतीय). -16 वर्ष (बालिका): डोली कुमारी (प्रथम), रिया कुमारी (द्वितीय) तथा बबिता कुमारी (तृतीय). -18 वर्ष (बालक): सुनील कुमार महतो (प्रथम), छोटू कुमार (द्वितीय) तथा शुभम कुमार (तृतीय). -18 वर्ष (बालिका): तनु कुमारी (प्रथम), आशा कुमारी (द्वितीय) तथा अनु कुमारी (तृतीय). प्रतियोगिता के अंत में डीएवी कोयला नगर के प्राचार्य एन. एन. श्रीवास्तव द्वारा सभी वर्ग के विजेताओं के बीच पदक तथा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मौके पर जिला एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारीओं एवं सदस्यों में किरण रानी नायक, बंधन टोप्पो, राणा प्रताप सिंह, सिब्ब्रत मंडल, मो. ज़ुबैर आलम, तारक नाथ दास, सुनील कुमार मिश्रा, पी. एन. बनर्जी, श्याम नारायण गुप्ता, जोली सरकार, सुजापा ठाकुर, अरविन्द तिवारी, विनय कुमार शर्मा, नरेश पासवान, पंकज सिंह, लखन पाल, सुजस ठाकुर, सूरज कुमार, रंजीत द्वसंदी तथा मो. फरीद उपस्थित थे।
इसके बाद स्थानीय आमघाटा स्थित मोंटफोर्ट अकाडेमी में बालक एवं बालिकाओं के वर्ग में रस्साकासी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की निदेशक सह मुख्य अतिथि विषा अग्रवाल,प्राचार्य प्रशांत कुमार तथा जिला ओलिंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष रेज़ा इश्त्याक द्वारा किया गया जबकि मौके पर जिला ओलिम्पिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी, कोषाध्यक्ष पवन बरनवाल,संयुक्त सचिव मृदुल बोस,कार्यकारी सदस्य प्रियरंजन कुमार तथा स्कूल की सीनियर कोऑर्डिनेटर काकोली सान्याल विशेष रूप से उपस्थित थीं। बालिका वर्ग की स्पर्द्धा में मोंटफोर्ट अकाडेमी की टीम विजेता घोषित हुई जबकि बालक वर्ग में धनबाद टीम के खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजेता टीम का ख़िताब अपने नाम किया।विजेता टीम के खिलाडियों में नाम इस प्रकार हैं– (महिला टीम) पारुल कुमारी (कप्तान), रिया कुमारी, संचिता मुख़र्जी, साक्षी मिश्रा, सारा मल्लिक डेनियल, कृष्णा तुलसी, आकृति कुमारी, आरफा नूरी, तमन्ना तथा आर्शी मलका. (पुरुष टीम) गोपाल मंडल (कप्तान), नेहाल सिंह, तेजस्वी सिंह, शिबू कुमार महतो, आरव शर्मा, हर्ष राज, रूद्र श्रेष्ठ, राजवीर तिवारी, प्रीतम तथा श्रेयांश किशोर। इस पुरे सप्ताह- व्यापी खेल की अंतिम स्पर्धा डीएवी मोडल स्कूल, सीएफआरआई में आयोजित हैंडबाल प्रतियोगिता रही जिसके फाइनल मैच में डीएवी मोडल स्कूल की टीम ने धनबाद टीम को 13 – 11 सै पराजित कर ओलिम्पिक डे ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया। विजेता टीम के खिलाडियों के नाम इस प्रकार हैं–रौशन कुमार (कप्तान), हर्ष कुमार, विनीत रजवार, उज्जवल कुमार,छोटू कुमार सिंह, सुशांत झा,बादल मंडल, अभिनव,रितेश कुमार तथा शिवम् कुमार। प्रतियोगिता का तकनिकी सञ्चालन स्कूल के खेल शिक्षक सह धनबाद जिला ओलिम्पिक संघ के उपाध्यक्ष संतोष सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के अंत में विजेता टीम को स्कूल की प्राचार्या महुआ सिंह तथा जिला ओलिम्पिक संघ के महासचिव रंजीत केशरी, संयुक्त सचिव तारक नाथ दास तथा मृदुल बोस द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।