माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर के मालिक Elon Musk ने बड़ा फैसला ले लिया है. इस फैसले के बाद 1 अप्रैल से, जिन्होंने पेड वेरिफिकेशन सर्विस यानी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है. उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा.
ट्विटर ने “Tweet” कर दी जानकारी
ट्विटर की ओर से एक ट्वीट किया गया. जिसमें जानकारी दी गई कि कंपनी फ्री ब्लू चेकमाकर्स को हटा रही है. इसके अलावा कंपनी की ओर से लिखा गया कि अगर आप अपना ब्लू चेकमाकर्स रखना चाहते हैं तो ट्विटर ब्लू को साइनअप कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी की ओर से प्रीमियम प्रोग्राम के लिए भी लिंक शेयर किया है.
अब तक नहीं लगते थें पैसे
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर पर पहले ब्लू टिक्स के लिए पैसे नहीं लगते थे. कंपनी किसी भीइंडिविजुअल यूजर्स और ऑर्गनाइजेशन्स को पहले वैरिफाई करती थी, जिसके बाद खुद कंपनी की ओर से फ्री में उसे ब्लू टिक मिलता था, लेकिन 1 अप्रैल से इसके लिए आपको पैसे देने होंगे.
ब्लू टिक के लिए देने होंगे इतने पैसे
बता दें कि iOS और एंड्रॉयड यूजर्स को ब्लू टिक के लिए 900 रुपए देने होते हैं. वहीं, वेब यूजर्स को 650 रुपए देने होते हैं. वहीं, अमेरिका में iOS यूजर्स को 11 डॉलर और एंड्रॉयड यूजर्स को 08 डॉलर देने पड़ते हैं. पहले ब्लू टिक केवल वेरिफाइड लोगों को ही मिलता था. लेकिन अब पैसे देकर कोई भी ब्लू टिक का लाभ ले सकता है.
ब्लू टिक के लिए पैसे के बाद कंपनी को फायदा बता दें कि, इस मॉडल के जरिए कंपनी ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू जेनेरेट करने की सोच रही है. कंपनी को भरोसा है कि सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत कंपनी को काफी फायदा होगा.