34 गरीब लोगों निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के साथ किया चश्मा वितरण

360° Ek Sandesh Live Health


नामकुम: ऊषा मार्टिन फाउंडेशन के तत्वाधान में टाटीसिलवे के समीप गांवों के 34 गरीब लोगों को निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन कराने के पश्चात उन लोगों को चश्मा भी वितरित किया गया। आपरेशन के बाद चश्मा वितरण का कार्यक्रम शालिनी अस्पताल के सौजन्य से रूक्का में किया गया। इस अवसर पर मुख्या अतिथि के तौर पर टीओपी हुतुप के प्रभारी चैधरी राघवेंद्र राय ने कहा कि समाज के गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में उषा मार्टिन की यह पहल सराहनीय है। ऐसी पहल से क्षेत्र के अन्य अस्पताल एवं संस्थाओं में लोगों के प्रति संवेदना एवं सहयोग का विकास हो सकेगा
उषा मार्टिन फॉउंडेशन सचिव डॉ मयंक मुरारी ने कहा कि कंपनी के माध्यम से गांव-गांव में कैंप लगाया जा रहा है। इन कैंप में आंख की परेशानी वाले लोगों की जांच की जाती है और उसके बाद डॉक्टरी परामर्श पर उनका आपरेशन एवं चश्मा उपलब्ध कराया जाता है। इस साल कुल 100 ग्रामीण लोगों के आंखों की जांच एवं निःशुल्क चश्मा वितरण का कार्यक्रम है। सीएसआर मैनेजर प्रिया बागची ने कहा कि नेत्रदान सबसे बड़ा स्वास्थ्य का कार्यक्रम है। आंखों के इलाज को प्रभावी बनाने के लिए लोगों को मोबाइल कैंप का भरपूर उपयोग करना होगा। शालिनी अस्पताल के प्रबंधक राणा विकास ने कहा कि नामकोम, अनगड़ा और ओरमांझी प्रखंड में मोतियाबिंद के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। यह मार्च तक चलेगा। इस अवसर पर डॉ मुकेश कुमार, विजेंद्र दास, दिलीप मुंडा, सीताराम साहु, शिशिर भगत, आदि उपस्थित थे।

Spread the love