Eksandeshlive Desk
गोड्डा: कार्यक्रम की शुरुआत श्रवण कुमार महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, गोड्डा, डॉ0 आर. पी. सिंह रतन, डीन-कृषि राय विश्वविद्यालय, डॉ0 अमृत कुमार झा, एसोसिएट डीन, तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय गोड्डा, डॉ0 रविशंकर, वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र की गरिमामयी उपस्थिति में की गई।
उक्त कार्यक्रम के दौरान डॉ0 अमृत कुमार झा ने फसल हानि के उपयोग और वैश्विक भूख सूचकांक पर प्रकाश डाला गया। उद्योग विभाग से श्रवण कुमार के द्वारा झारखंड में पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों का औपचारिकीकरण) जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान डॉ0 मनोज कुमार सिंह ने पशुपालन योजनाओं एवं नेहा कुमारी सिंह ने खाद्य प्रसंस्करण के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों की स्थापना के बारे में जानकारी दी। डॉ0 मोहसिना अंजुम के द्वारा मिट्टी परीक्षण और बाजरा के उत्पादन के महत्व के बारे में बताया गया।