जवाहर नवोदय विद्यालय में दक्षणा चयन परीक्षा का आयोजन

Education States

Eksandeshlive Desk

कोलेबिरा : जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को दक्षणा चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के लिए विद्यालय के कुल 13 छात्र पंजीकृत थे, जबकि 12 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। दक्षणा चयन परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्रों को नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जेईई व नीट की परीक्षा हेतु विशेष तैयारी का मौका मिलता है। पूर्व में, इस विद्यालय से शिवम नायक, सिमरन कोंगाड़ी और अभिजीत लकड़ा सहित अनेक छात्रों ने नवोदय दक्षणा चयन परीक्षा में सफलता अर्जित की है। जेएनवी के प्राचार्य प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रति वर्ष यहाँ से दक्षणा के लिए छात्रों का चयन होता है और वे छात्र आज देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में अध्ययन कर जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। यहाँ के शिक्षक, छात्रों को परीक्षा की बेहतर तैयारी कराने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। परीक्षा प्रभारी बिकास चंद्रा ने बताया कि इस विद्यालय के जिन छात्रों का नवोदय दक्षणा चयन परीक्षा में चयन होगा, उन्हें जेएनवी कोट्टयम (केरल) तथा जेएनवी (बंगलुरू, ग्रामीण) में क्रमशः जेईई तथा नीट की तैयारी का मौका मिलेगा। इन शिक्षण संस्थानों में छात्रों को निःशुल्क तैयारी का मौका मिलता है।