Eksandeshlive Desk
लातेहार: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती गरिमा सिंह की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु समाहरणालय सभागार में सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर आवश्यक जानकारियां साझा की। सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण में चुनाव के पूर्व चुनाव के एक दिन पहले और चुनाव के दिन के कार्यों की जानकारी दी गई। आगे उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आपके द्वारा की गई एक चूक या कार्यो से संबंधित अपर्याप्त ज्ञान मतदान केंद्रों पर होने वाले मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। इसलिये आप सभी बेहद संजीदगी के साथ प्रशिक्षण ले उन्होनें कहा कि प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी के द्वारा ही किसी कार्य का बेहतर व शत प्रतिशत संपादन कर सकते है। प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारियों को वल्नरेबिलिटी मैपिंग व क्रिटिकल मतदान केंद्रों के मापदंडों के बारे में बताया गया उन्हें बारीकियों से अवगत कराया गया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद परवेज आलम ने सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पधिकारियों को लोकसभा की निर्वाचन प्रक्रिया , महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पधिकारियों के निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दायित्वों और जिम्मेदारियां से अवगत कराया। साथ ही सभी सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को अपने पोलिंग स्टेशन में रैंप , सड़क की स्थिति , बिजली , पानी की व्यवस्था , महिला-पुरुष के लिये अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था , भवन की स्थिति की जानकारी लेते हुये प्रपत्र में भरकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही गई। इसके अलावे प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पधिकारियों के सभी सवालों के जवाब भी दिये गये प्रशिक्षण में उपस्थित 186 से भी ज्यादा सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।