सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-बिहार में शराब की होम डिलीवरी से जेब भर रहे हैं नीतीश

Politics States

बिहार से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का एक बयान सामने आया है. इस बयान से बिहार में राजनाति गर्म हो गई है. सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए है. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि- शराब बंदी के बाद भी सरकार राज्य में शराब की होम डिलीवरी करवा रही है. इस बयान के बाद बिहार में पक्ष-विपक्ष के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दो दिन पहले सम्राट चौधरी एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, वहां उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार पर खूब निशाना साधा. कहा- बिहार में शराब बंद होने के बावजूद शराब माफिया से दारु की बिक्री करवाई जा रही है और इसमें प्रशासन की भी मिलीभगत है. इससे जो पैसा आ रहा है वह जेडीयू के खाते में जा रहा है. चौधरी के मुताबिक जेडीयू के अकाउंट में शराब बिक्री से अवैध 10 हजार करोड़ रु जमा हुए हैं.

बिहार में बीजेपी की बनेगी सरकार

सम्राट चौधरी ने यह भी दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी. बिहार में 40 की 40 सीटें बीजेपी जीतने वाली है.

जेडीयू ने चौधरी के इन आरोपों को निराधार बताया है.जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा- सम्राट जो आरोप लगा रहे हैं वो काल्पनिक है, अगर उनके पास कोई तथ्य है तो सामने लाएं.