Raju chouhan
धनबाद : ठाकुर कुल्ही दुर्गा पूजा के पंडाल में हो रहे तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एक से बढ़कर एक एकल तथा समूह नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने दर्शकों को आकर्षित कर नृत्य की विभिन्न क्रियाओं से दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर प्रतिभागियों तथा उनके अभिभावकों ने समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पूजा समिति प्रत्येक वर्ष बच्चों के मनोरंजन तथा उनके प्रोत्साहन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाती है। जिससे उनके बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा समाज के सामने लाने का अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम के संयोजक सुनील चौरसिया ने बताया कि प्रत्येक आयोजन के निर्णायक के रूप में अनुभवी शिक्षकों को समिति बुलाती है। जिससे वे बच्चों को अच्छा मार्गदर्शन दे सकें जो उनके भविष्य में सहायक बने।प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अन्नू कुमारी,द्वितीय पुरस्कार आकृति नारायण तथा तृतीय स्थान पर कोमल शर्मा ने कब्जा जमाया। कार्यक्रम के अंत में निर्णायक के रूप में उपस्थित काजल झा एवं विशाल कुमार को समिति की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मदन मोहन सिंह, मनोज सिंह, रंजीत जायसवाल, निमाई दा, राकेश मिश्रा, राजकुमार शर्मा, बिमल कुमार, ओम शंकर ठाकुर, संतोष रजक, शुभम मिश्रा, सुनील चौरसिया, मनीष पाठक, प्रभास प्रसाद, अप्पू चौरसिया, सुशील मिश्रा, शंभू सिंह, मनीष मिश्रा, आयुष, जितेंद्र, जयंत मिश्रा, सुमित पाठक, मनीष जायसवाल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे । इस प्रतियोगिता का संचालन राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी आशीष जायसवाल के द्वारा किया गया ।