पूजा को लेकर आईएएस और आईपीएस गुमला डीसी एवं पुलिस प्रशासन से की समीक्षात्मक बैठक

Ek Sandesh Live Religious States

Ajay Kr Sharma

गुमला: गुमला में दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में प्रभारी आइएएस और आइपीएस की तैनाती किए जाने के बाद आज रविवार को गुमला जिले में तैनात गुमला के पूर्व उपायुक्त शशि रंजन और आइपीएस अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने परिसदन भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर की गई तैयारी की समीक्षा की। अधिकारी ने एक एक बिंदू पर जानकारी ली। वहीं पूर्व उपायुक्त शशि रंजन ने अपने कार्यकाल में मनाई गई दुर्गा पूजा पर अनुभव साझा किया। अधिकारियों ने दी गई लाईंसेस की समीक्षा की। इसके उपरांत विधि व्यवस्था की जानकारी ली। ट्रैफिक व्यवस्था , एंबुलेंस की व्यवस्था, फायर फाइटिंग, पंडालों में सीसीटीवी, विसर्जन के दौरान तालाबों में गोताखोर की व्यवस्था, बिजली की आपूर्ति सहित विभिन्न बिंदूओं पर जानकारी ली गई। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने एक एक बिंदू पर बारीकी से जानकारी दी। बताया कि शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं।शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। पंडालों में सीसीटीवी का अधिष्ठापन अनिवार्य किया गया है। कंट्रोल रुम को एक्टिव कर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर वहां अधिकारियों और सुरक्षाबलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बैठक में एसपी हरविंदर सिंह, डीडीसी हेमंत सती, एसडीओ रवि जैन सहित प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Spread the love