AMIT RANJAN
सिमड़ेगा /जलड़ेगा: सिमड़ेगा जिले के जलडेगा प्रखंड के लोमबोई सफताहिक बाजार में अवैध शराब बिक्री बंद कराने गई पुलिस बल पर मंगलवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया, मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को लोमबोई में साप्ताहिक बाजार लगा था। इसी दौरान जलडेगा पुलिस अवैध शराब को लेकर अवैध शराब बिक्री कर रहे लोगों को खदेड़ने गई थी तथा कारवाई कर रही थी। इसी दौरान एक बच्चें को डंठे लग जाने का आरोप लगाते हुए अवैध शराब बेच रहे ग्रामीण भड़क उठे तथा पुलिस के ऊपर भीड़ गए तथा मारपीट की, जिससे एक पुलिस कर्मी महेश पासवान घायल हो गए। नवपदस्थापित थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह पर भी लोगों ने हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस स्थिति को देखते हुए वहा से जलडेगा चली आई, जहां घायल पुलिस कर्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी से पुछे जाने पर बताया गया कि पुलिस किसी प्रकार का लाठीचार्ज नहीं किया है और न ही किसी के साथ मारपीट की गई है। अवैध शराब बिक्री करने वालों को हटाया जा रहा था। इसी दौरान लोग उग्र हो गए तथा पुलिस बल पर आरोप लगाते हुए मारपीट की गई।