हत्याकांड मामला: पीएलएफआई जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप बरी

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

रांची: एतवा साहू हत्याकांड मामले में आरोपी पीएलएफआइ के जोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप को अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने मंगलवार साक्ष्य के अभाव में मंगलवार को बरी कर दिया है।
एतवा साहू की हत्या वर्ष 2012 में रांची-खूंटी बॉर्डर पर हुई थी। जिसके बाद मृतक के भाई चामू साहू ने लापुंग थाना में कांड संख्या 21/2012 दर्ज करायी थी।
मामले में पुलिस ने मृतक के भाई चामू साहू के आरोप को साबित करने के लिए पांच गवाह अदालत के समक्ष पेश किये थे। लेकिन सभी गवाह और पुलिस के जरिये पेश किये गये साक्ष्य यह साबित करने में नाकाम रहे कि तिलकेश्वर गोप ने एतवा साहू की हत्या की थी। इसके बाद कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में तिलकेश्वर गोप को बरी कर दिया। आरोपित तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप की ओर से अधिवक्ता प्रीतांशु सिंह ने बहस की।