सीआईएल इंटर कम्पनी चेस टूनार्मेंट 2023-24 का शुभारंभ

360° Ek Sandesh Live

sunil
रांची: सीएमपीडीआई के ह्यह्यरबीन्द्र भवन में तीन-दिवसीय कोल इंडिया अंतर कम्पनी चेस टूनार्मेंट 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने आज इस टूनार्मेंट का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक शंकर नागाचारी, निदेशक अजय कुमार, निदेशक सतीश झा, निदेशक अच्युत घटक, वरीय सलाहकार (माइनिंग) ए0के0 राणा, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण तथा श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि, सीएमओएआई के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे। इस टूनार्मेंट के उद्घाटन सत्र में आज डब्ल्यूसीएल के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एन0 स्वामीनाथन ने एनसीएल के श्री कुलश्रेष्ठ कुमार को पराजित किया। मेजबान टीम सीएमपीडीआई के कुमार वैभव ने रेटेड खिलाड़ी द्वितीय वरीयता प्राप्त एसईसीएल के दीपांकर सेनगुप्ता को बराबरी पर रोका। डब्ल्यूसीएल के रजा मोहम्मद ने एससीसीएल के श्री एम0 श्रीनिवास को पराजित किया। डब्ल्यूसीएल के श्री मदीराला हदीश ने एमसीएल के रेटेड खिलाड़ी श्री विनय चंद्र जेना को हराया। एसईसीएल के श्री प्रमोद बेहरा ने बीसीसीएल के मनीश कुमार को पराजित किया। सीएमपीडीआई के रेटेड खिलाड़ी श्री चंद्रशेखर सबले ने सीसीएल के मनोज कुमार को पराजित किया। एससीसीएल के महेन्द्र मारी ने ईसीएल के श्री मुन्ना राम को पराजित किया। 22 खिलाड़ी एक अंक के साथ प्रथम चक्र के पश्चात् 50 खिलाड़ियों की स्पर्द्धा में अपनी दावेदारी की ओर अग्रसर है। खेल कुल 7 चक्र में खेला जाएगा। प्रत्येक टीम के सर्वश्रेष्ठ 4 खिलाड़ियों के हासिल अंकों के योग के पश्चात् टीम चैम्पियनशिप की घोषणा होगी।

इस तीन-दिवसीय कोल इंडिया अंतर कम्पनी चेस टूनार्मेंट 2023-24 में मेजबान टीम सीएमपीडीआई, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल)-संकटोरिया, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल)-धनबाद, सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल)-रांची, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल)-नागपुर, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल)-बिलासपुर, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल)-सिंगरौली, महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल)-सम्बलपुर एवं सिंगरैनी कोलियरीज कम्पनी लिमिटेड (एससीसीएल)-कोठागुद्दम की टीम हिस्सा ले रही है।