Eksandeshlive Desk
चैनपुर : चैनपुर मुख्यालय के खोपाटोली के समीप मोटरसाइकिल से गिर कर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद स्थानीय युवकों ने दोनों घायलों को चैनपुर अस्पताल पंहुचाया घायलों में गुमला खड़ियापाड़ा निवासी कमल एक्का पिता विनोद एक्का एवं अंकित कुजूर पिता संजय कुजूर के नाम शामिल हैं इस घटना में एक युवक का हाथ एवं दोनों पैर टूट गया है वहीं दूसरे युवक का एक पैर टूट गया है घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक चैनपुर की ओर से गुमला जा रहे थे तभी खोपाटोली के समीप मोटरसाइकिल से अपना नियंत्रण खो दिया और बिजली के खंभे से गाड़ी टकरा गई जिससे दोनों युवक घायल हो गए इधर घटना की सूचना पर चैनपुर थाना प्रभारी अजय यादव मौके पर पंहुच कर घायलों का हालचाल जाना इधर अस्पताल में घायलों को वार्ड तक ले जाने के लिए एक भी स्टाफ नजर नहीं आए जिसके बाद चैनपुर थाना प्रभारी ने खुद घायलों को वार्ड में शिफ्ट कराया इधर डाक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों घायल युवकों को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया।