जैप वन के रिटायर्ड कमांडेंट के सुने घर को चोरों ने बनाया निशाना

Crime States

Eksandeshlive Desk

मेसरा : राजधानी रांची में इन दिनों फिर से एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। खासकर बंद घर की रेकी कर चोरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के फुरहुरा टोला स्थित हरिद्वार नगर की है। जहां जैप वन के रिटायर्ड कमांडेंट बृजेश प्रसाद के सूने पड़े घर को चोरों ने रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।हालांकि चोरों द्वारा कितने की रकम की चोरी कर ली गई है। इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है। गृह स्वामी के पड़ोसियों ने बताया कि कितने की और किस-किस समान की चोरी हुई है,इसका अंदाजा गृहस्वामी के आने के बाद ही लग पायेगा। हलांकि चोरों द्वारा घर की कुंडी और ताला को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसमें दो कमरे में रखें बक्सा और सुटकेश को भी तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। ज्ञात हो कि 29 फरवरी की दोपहर को करीब साढ़े तीन बजे बृजेश प्रसाद अपने मकान में ताला जड़कर हजारीबाग के लिए निकले थे,और उसी रात को ही यह वारदात हो गया। मिली जानकारी के अनुसार इससे पूर्व भी इस कॉलोनी के करीब आधा दर्जन घरों में इसी तरह की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। वहीं कॉलोनी में लगातार बढ़ती इस तरह की वारदात से लोगों में भय व्याप्त है। वैसे चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची मेसरा पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल इस चोरी को लेकर थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है। लेकिन जिस तरह से चोरों ने कमांडेंट के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है,चोरों ने पुलिस की चौकसी की पोल खोलते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। इधर मामले को लेकर पूछे जाने पर मेसरा थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि घर में चोरी की सूचना मौखिक रूप से दी गई है। गृहस्वामी के पहुंचने के बाद आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी।