Eksandeshlive Desk
सिमडेगा : जलडेगा प्रखंड के ओडगा में बन रहा एकलव्य आदर्श विद्यालय के निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा कम मजदूरी दिए जाने पर ग्रामीण मजदूरों ने विरोध जताया तथा काम बंद कर दिया, मजदूर ग्रामीणों ने पंचायत की मुखिया मुकुट समद से इसकी शिकायत की, मुखिया ने कहा कि निर्माण कार्य में लगें मुंशी एवं संवेदक से सम्पर्क कर उचित मजदूरी का भुगतान करवाया जाएगा, ग्रामीण मजदूरों में सीलमनी डांग,नुवेल जोजो,पसका सुरीन सहित कई मजदूरों ने कहा कि तीन सौ रूपये के जगह संवेदक द्वारा दो से ढाई सौ रुपए तक ही मजदूरी दी जा रही, ग्रामीण मजदूरों ने संवेदक से उचित मजदूरी भुगतान की मांग की है, ग्रामीणों का कहना है जब तक उचित मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाएगा,तबतक स्थानीय मजदूर विद्यालय निर्माण कार्य में नहीं जाएंगे और न ही बाहर से आए मजदूरों को काम करने दिया जाएगा, निर्माण कार्य स्थल पर संवेदक द्वारा प्राककलन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। इस मौके पर ओडगा पंचायत मुखिया मुकुट समद, ग्राम प्रधान संतोष जोजो मिशन बदलाव के सदस्य अनु खान, रवि गोप आशीक खान, अनमोल डांग तथा मजदूर उपस्थित थे।