Eksandeshlive Desk
जमुआ : जमुआ अंचलाधिकारी के अभद्र व्यवहार को लेकर जमुआ मुखिया संघ जमुआ द्वारा प्रखण्ड मुख्यालय जमुआ में एक दिवसीय धरना दिया. धरना के बाद उपायुक्त के नाम जमुआ बीडीओ को ज्ञापन सौपा.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष ने कहा कि जमुआ सीओ संजय पांडेय द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है ,अपने आचरण में सीओ सुधार नहीं करते हैं तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा .
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड यूथ फोर्स के महेंद्र तुरी ने कहा यदि जमुआ सीओ अपने व्यवहार और कार्यशैली में सुधार नहीं करते हैं तो मुखिया संघ सुधार सकता है . कार्यक्रम को उपस्थिति कई मुखिया ने सम्बोधित करते हुए कहा सीओ अपने कार्यों का निष्पादन ससमय करें ताकि क्षेत्र की जनता और विद्यार्थी का कार्य सफर नहीं करे .
कार्यक्रम में केंदुआ पंचायत की मुखिया आशा देवी ,कुंती देवी करोडीह , सोनी देवी बेराहाबाद ,अनिता देवी ,उमा देवी ,लोकनाथ हाजरा , जयंती देवी , मनोज पासवान सहित प्रखण्ड क्ष्रेत्र के सभी मुखिया शामिल थे इस बाबत पर जमुआ अंचलाअधिकारी संजय पांडे से सम्पर्क करने की कोशिश किया गया तो उन्होने कॉल रिसिव नही किए