नए मतदाता जागरूकता फोरम को ग्राम स्तर तक को करें सक्रिय: उप विकास आयुक्त

360° Ek Sandesh Live

AMIT RANJAN

सिमडेगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा के निर्देशानुसार पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु की अध्यक्षता में स्वीप के तहत वोटर अवेयरनेस फोरम से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के मद्देनजर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता सुनिश्चित करने के अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्वीप के तहत वोटर अवेयरनेस फोरम को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया। मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तरीय वोटर अवेयरनेस फोरम गठित कार्यालय प्रधानों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी वोटर अवेयरनेस फोरम गठित कार्यालय प्रधानों को निर्देशित किया गया कि अपने सभी कर्मियों का वोटर हेल्पलाइन एप की मदद से वोटरलिस्ट में अपना अपना नाम एपिक नंबर वेरीफाई कर लेंगे और मतदान के लिए प्रेरित करेंगे अगर कार्यालय के कर्मी अथवा उनके परिवार के किसी सदस्य का नाम जिनकी अहर्ता उम्र हो चुकी है, मतदाता सूची में नाम निबंधन करने योग्य हुए हैं तो तत्काल प्रपत्र 6 भर कर 15 अप्रैल तक जमा करेंगे तथा सभी कार्यालय प्रधानों को यह भी निर्देश दिया गया कि जिस भी माध्यम से वह वोट दे पाए अपने कर्मियों को अवश्य वोट दिलाए चाहे वह पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान हो या बूथ पर जाकर के मतदान करना हो, मतदान अवश्य करेंगे। नए मतदाता जागरूकता फोरम भी जिला, प्रखंड अंचल, पंचायत से ग्राम स्तर तक को सक्रिय की जाय। साथ ही कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदान का महत्त्व को समझाने के लिए चुनाव पाठशाला एवं विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय सभी मतदाता जागरूकता फोरम के कार्यालय प्रधान,कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाई गई।

मौके पर उप विकास आयुक्त ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को मतदाता शपथ दिलाई।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो, अनुमंडल पदाधिकारी सुमन तिर्की, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।