sunil verma
रांची: सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम कोकदोरो पंचायत में शामिल हुए काके विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता महेश कुमार मनीष एवं वरिष्ठ नेता मदन कुमार महतो उनके साथ काके प्रमुख सोमनाथ मुंडा एवं उप प्रमुख अंजय बैठा,सुरेश कुमार बैठा, जमील अख्तर, बाबूवा मुंडा महेश कुमार मनीष ने कहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों को लाभ मिलेगा जैसे की विधवा पेंशन, राशन कार्ड, बाबू आवास योजना सड़क योजना, इन सब का लाभ मिलेगा कांके विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को वही वरिष्ठ नेता रांची लोकसभा के मदन कुमार महतो ने कहा सभी ग्रामीणों से मिले और सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उनको समझाया की आपको जो भी समस्या है वह हमें बताएं हम उनका समाधान निकालेंगे।