शहीद विलियम लुगून की स्मृति में प्रतिमा पर माल्यार्पण

Religious States

Eksandeshlive Desk

जलडेगा : जलडेगा प्रखंड के विलियम लुगून चौक पर शहीद विलियम लुगून की स्मृति में उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 एवं 27 मार्च को विलियम लुगून चौक पर शहीद के स्मृति में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने थे, परंतु इस वर्ष आदर्श आचार संहिता को देखते हुए कोई भी कार्यक्रम समिति द्वारा आयोजित नहीं किया गया, वही शहीद विलियम लुगून के स्मृति में परिवार जन और उनके जीवन काल के साथियों द्वारा कब्र एवं विलियम चौक पर स्थित शहीद के प्रतिमा पर पंरपरा गत रिति रिवाजों के साथ पुष्प अर्पित कर एवं माल्यार्पण कर श्रदा सुमन अर्पित किया गया।मौके पर पूर्व मुखिया जयमिला लुगुन,शहीद की धर्म पत्नी शिलबिसी लुगुन,ग्राम प्रधान ऐरनियुस लुगुन,ढोलो सिंह, कल्याण समद सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Spread the love