Eksandesh Desk
हजारीबाग: शहर के गुरु गोविंद सिंह रोड स्थित गुरुद्वारा परिसर में सिख समुदाय के द्वारा सिख धर्म के पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत को समर्पित छबील सेवा का आयोजन किया गया है,यह आयोजन निरंतर 10 जून तक चलेगी इस सेवा के माध्यम से शरबत एवं चना का वितरण किया जा रहा है। बताया जाता है कि सिख धर्म के पांचवे गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी ने आदि ग्रंथ की स्थापना की थी यह ग्रंथ की आज श्री गुरु ग्रंथ साहिब के नाम से जाना जाता है इस महान ग्रंथ की स्थापना जब हुई उसे समय कुछ पाखंडी एवं ईष्यालु लोगो को बड़ी तकलीफ हुई और उन्होंने उस समय के मुगल बादशाह से इसकी झूठी शिकायत की थी। सिख धर्म के पहले शाहिद गुरु अर्जन देव जी की शहादत की याद में प्रत्येक वर्ष शरबत स्वरूप प्रसाद का वितरण किया जाता है इसी के नियमित यह कार्यक्रम गुरुद्वारा परिसर में आयोजित किया गया है गर्मी को देखते हुए यह कार्यक्रम 10 दिन पूर्व ही प्रारंभ किया गया है।
गुरु गोविंद सिंह जी सभा गुरुद्वारा के अध्यक्ष अवतार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुद्वारा परिसर में ठंडी शरबत एवं चने का वितरण किया जा रहा है यह सेवा सभी लोगों के लिए किया जा रहा है इस गर्मी से सभी को राहत मिल सके एवं अपने गुरु का संदेश सभी तक पहुंच सके इसीलिए यह कार्यक्रम 10 दिन पूर्व ही प्रारंभ किया गया है, प्रतिदिन 12:00 बजे गुरुद्वारा के समक्ष कार्यक्रम प्रारंभ होगी। साथ ही कहा की गर्मी में मां और शांत रखना चाहिए और मानवता का प्रेम ही सबसे बड़ा प्रेम होता है हम सभी शहर वासियों से अनुरोध करते हैं कि इस सेवा का सभी कोई लाभ ले।