चौकीदार बहाली के लिए लिखित परीक्षा 18 अगस्त के केंद्र अधीक्षकों, पर्यवेक्षकों सह स्टैटिक दंडाधिकारियों व उड़न दस्ता दलों के साथ उपायुक्त ने की बैठक

Education States

Eksandeshlive Desk

सिमडेगा: सिमडेगा जिला अंतर्गत चौकीदार बहाली के तहत 18 अगस्त 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से 1:00 बजे अपराह्न के बीच होने वाली लिखित परीक्षा को लेकर उपायुक्त, सिमडेगा श्री अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ कुमार की उपस्थिति में केंद्र अधीक्षकों, पर्यवेक्षकों सह स्टैटिक दंडाधिकारियों, गस्ती एवं उड़न दस्ता दलों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गई।

*बैठक के दौरान उपायुक्त ने परीक्षा कार्य में लगे सभी केंद्र अधीक्षकों सहित अन्य अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने सभी से कहां की जिला स्तरीय चौकीदार बहाली लिखित परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से लिखित परीक्षा के दिन ही प्रातः 6:00 बजे से जिला प्रशासन कार्य में लग जाएगा वहीं तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच प्रश्न पुस्तिका को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने।

मौके पर उपायुक्त ने सभी को चौकीदार बहाली परीक्षा की पूरी रूपरेखा एवं निर्धारित नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त ने सभी से कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन में आप सभी का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए यह बहुत जरूरी है की परीक्षा के पूर्व आप अपनी सभी तरह की सुविधाओं को दुरुस्त कर लें। उन्होंने सभी को आपसी समन्वय के साथ परीक्षा सम्पन्न कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गौरतलब हो कि 18 अगस्त को लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सिमडेगा जिला के आधिकारिक वेबसाइट simdega.nic.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्रों से संबंधित सूची अपलोड कर दी गई है। कोई भी अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

चौकीदार बहाली के तहत 18 अगस्त 2024 (रविवार) को लिखित परीक्षा का आयोजन सिमडेगा शहर के कुल -06 विद्यालयों सिमडेगा काॅलेज, सिमडेगा, एस०एस० +2 उच्च विद्यालय, सिमडेगा, उर्सूलाईन कोन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, सामटोली सिमडेगा, संत अन्ना बालक उच्च विद्यालय, सिमडेगा संत मेरीज़ उच्च विद्यालय, सामटोली सिमडेगा एवं संत जेवियर्स कॉलेज, सामटोली, सिमडेगा में किया जाएगा।