लोहरदगा रेलवे स्टेशन में स्वीप कोषांग की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

Education States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा: लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में लोहरदगा जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोमवार को स्वीप कोषांग की ओर से हस्ताक्षर अभियान लोहरदगा रेलवे स्टेशन में चलाया गया। इस कार्यक्रम में सीता पुष्पा, वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग-सह-जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में यात्रियों से इस बार लोकसभा आम निर्वाचन में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और 13 मई 2024 को आवश्यक रूप से अपना मतदान करने की अपील की गई। लोहरदगा जिला में इस वर्ष 90 प्रतिशत से अधिक मतदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम में नगर परिषद प्रशासक जयपाल सिंह, पीपीआई फेलो हेमलता बजाज, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, सिटी मैनेजर विजय कुमार, आशीष कुमार, राजा कुमार, गौतम कुमार समेत विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।