IPL 2023: हैदराबाद से भिड़ेगी संजू की राजस्थान, भुवनेश्वर के लिए ये है चुनौतियां

Sports

आईपीएल-2023 में आज यानी 02 अप्रैल को, दोपहर 3.30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला कई मायनों में दोनों ही टीमों के लिए अहम होने वाला है.

बता दें कि हैदराबाद की कमान भुवनेश्वर कुमार के पास है तो वहीं, राजस्थान की कमान संजू सैमसन के हाथों में है. ऐसे में दोनों ही कप्तान पहला मुकाबला जीतना चाहेंगे.

जोस और चहल से रायल्स को काफी उम्मीदें

बता दें कि पिछले साल संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने अच्छा परफॉर्म किया था. टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पिछले साल सबसे ज्यादा विकेट लिया था और पर्पल कैप अपने नाम किया था. इसके  अलावा रायल्स के बल्लेबाज जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों से टीम को काफी उम्मीदें होगी.

भुवनेश्वर पर रहेगी सबकी निगाहें

मैच के दौरान सनराइजर्स के कप्तान भुवनेश्वर कुमार पर भी सबकी निगाहें रहेगी. गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी का बोझ भी उनके सिर पर रहेगा. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वो दोनों जिम्मेवारी एक साथ कैसे निभाते हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार :

राजस्थान रायल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, कुणाल सिंह राठौर, अब्दुल बासित, डोनावोन फरेरा, ध्रुव जुरेल , कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, केएम आसिफ, केसी करियप्पा, आकाश वशिष्ठ, नवदीप सैनी, मुरुगन अश्विन, एडम ज़म्पा, जेसन होल्डर, जो रूट

सनराइजर्स हैदराबाद : हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, ग्लेन फिलिप्स (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार (सी), आदिल राशिद, अकील होसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक डागर , उपेंद्र यादव, मयंक मारकंडे, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, फजलहक फारूकी, नीतीश रेड्डी, विवरांत शर्मा

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Spread the love